English Batting legend Alastair Cook smashed consecutive second fifty against India at Oval. Resuming from 46 runs, Cook hits a boundary to complete his 58th Test Fifties. Cook had started his cricket journey by hitting a fifties and a century in second innings in his debut test match. #Alastair Cook, #IndiavsEngland, #thankyouchef
एलेस्टेयर कुक ने अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. उनसे पहले ये कारनामा ब्रूस मिचेल ने किया था. गौर हो, साल 2006 में नागपुर में कुक ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ ही किया था. तब इंग्लैंड के इस अनुभवी बल्लेबाज ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. अब देखना होगा कि क्या कुक अपना ये आखिरी सफर शतक के साथ खत्म कर पाते हैं या नहीं?